Champawat News चम्पावत- भारत-नेपाल सीमा से सटे जिलों और उनके बाजारों में अपना प्रभुत्व जमा चुकी नेपाल में बनने वाली खुकुरी सिगरेट बेचना अब दुकानदारों को भारी पड़ने वाला है। अक्सर नेपाल से चोरी-छिपे भारत पहुंचने वाली खुकुरी सिगरेट बड़े पैमाने पर बाजारों में धड़ल्ले से बेची जाती है, और इसके शौकीनों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। लिहाजा बड़े पैमाने पर खुकुरी सिगरेट बनबसा, टनकपुर, चंपावत, लोहाघा...
और भी...