देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविधायल के पौड़ी परिसर में चले छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद का दबदबा रहा सचिव पद को छोडकर बाकी सभी पदों पर एबीवीपी प्रत्याशीयों ने जीत हासिल कर अपना परचम लहराया अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रफुल बहुगुणा ने 428 वोट प्राप्त कर एनएसयूआई के रजत कुकशाल को 78 वोटों से मात दी तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आकाश कुकरेती ने एनएसयूआई की सोनिली मुण्डेपी को 120 वोटों से मात दी इसी तरह से सहसचिव पद एबीवीपी की काजल रावत, कोषाध्यक्ष में शुभम कुमार और और यूआर में भारत भूषण ने बाजी मारी जबकी सिर्फ सचिव पद पर एनएसयूआई के आकाश रावत 61 वोटों से संदीप को हराया इस बार के छात्र संघ चुनाव में 1619 वोटों में से दिनभर की बारिश के कारण 1056 ही वोट पड पाये सभी विजय प्रत्याशीयों ने सपथ ग्रहण कर विजय जूलूस निकाला और छात्र हित में कार्य करने की बात कही इस बीच पुलिस के सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम रहे।