हल्द्वानी। सीएम रावत ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया - कि 11 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे कॉग्रेस पार्टी के पक्ष में की आएंगे और साथ ही काँग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। राज्य की जनता काँग्रेस के विकास कार्यो से पूरी तरह से प्रभावित है
वहीं यह भी कहा कि कॉग्रेस को कुमाऊँ से 20 और गड़वाल से 25 सीटे मिलेंगी।
अगर काँग्रेस दोबारा से सत्ता में वापसी करती है तो जीत का श्रेय काँग्रेसी कार्यकर्ताओं और राज्य की जनता को मिलेगा।
बागियों पर साधा निशाना-
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए नेताओ के दम पर बीजेपी चुनाव जितने की बात कर रही है वहीं काँग्रेस के बागियों को विभीषण की संज्ञा दी जा रही है।
जिनके ऊपर भष्ट्राचार के आरोप लगाये गये हैं उन्ही को आज बीजेपी के नेता गले से लगा रहे है ।
केंद्र की बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड में अपने पहलवानो की पूरी फौज को उतार दी थी वहीं उसके बावजूद उसके राज्य की जनता ने उनको नकार दिया है