शांतिपुरी-क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम आनंदपुर स्थित प्रयाग नरायन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को अष्टमी पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज नरायन अग्रवाल की ओर से भण्डारा आयोजित कर स्कूली छात्र-छात्राओं प्रसाद खिलाया गया।
प्रबंधक मनोज नरायन अग्रवाल ने विद्यालय स्टाफ व स्कूली बच्चों को नवरात्री की शुभकामनाएं दी और विद्यालय के उत्तरोत्तर वृद्धि व क्षेत्र की खुशहाली की कामना के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों व विद्यालय स्टाफ को स्वयं अपने हाथों से प्रसाद बांटा। इससे पूर्व विद्यालय में विधिवत देवी पूजन व कन्या पूजन किया गया तथा छात्र-छात्राओं ने कर्तल ध्वनि के साथ कीर्तन-भजन कर मां दुर्गा का गुणगान किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक मनोज नरायन अग्रवाल, मदनमोहन गंगवार, सगुफता सेफी, भावना शुक्ला, रेनू बिष्ट, शीला देवी, सोनिया, भगवान सिंह आदि मौजूद रहे।