हल्द्वानी:- लालकुआं। पुलिस और गुप्तचर विभाग द्वारा निकटवर्ती क्षेत्र हाथीखाना में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान दो अफगान नागरिकों को पुलिस एवं गुप्तचर विभाग ने संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों अफगानिस्तान के काबुल के रहने वाले हैं जिसमें से एक का नाम नूर अल्लाह और दूसरे का नाम सादुल्ला है पुलिस और स्थानीय इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट के लोगों ने वीजा नियमों का उल्लंघन के तहत दोनों अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और दोनों नागरिकों से हल्द्वानी में गहनता से पूछताछ की जा रही है। यह दोनों अफगान नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे मगर यहां व्यापार करने लगे सत्यापन के दौरान यह बात जब सामने आयी तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट को जहां अब उनसे खुफिया तंत्र द्वारा पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।