श्रावणी पर्व पर एक माह तक चली जटा गँगा आरती
जागेश्वर :-श्री जागेश्वर धाम मेँ श्रावणी पर्व के अवसर पर एक माह तक चली जटा गँगा आरती का आज समापन हो गया ।श्री जागेश्वर धाम मेँ गँगा आरती का शुभारम्भ संस्था के प्रबंधक प0आनन्द भट्ट ने किया । सहयोगी मनोज आर्य व वसंत आर्य के ढोल ड्मुवा की थाप पर इस गँगा आरती का शुभारम्भ किया गया । जागेश्वर धाम के पुजारी प0आनन्द भट्ट ने बताया की श्रावणी पर्व मेँ यह जटा आरती का कार्यक्रम एक माह तक चलता है अब यह आरती प्रत्येक सोमवार को सम्पन्न होगी । श्री ज्योतिर्लिंग जागेश्वर ध्यान योग समिति द्वारा इसका आयोजन विगत तीन वर्षो से किया जा रहा है । इस अवसर पर प 0आनन्द भट्ट .नवीन भट्ट .प्रकाश भट्ट . भुवन पोखरिया .मनोज आर्य .वसंत आर्य समेत कई लोग मौजूद थे