उत्तराखंड कैडर का एक अधिकारी जो जम्मू के कठुआ जिले में बना जिलाधिकारी----------- उत्तराखण्ड कैडर के 2009 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी डाॅ0 राघव लंगर जो वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर जम्मू-कश्मीर अति संवेदनशील जिला कठुआ में बतौर जिलाधिकारी के पद पर तैनात है, कठुआ जहाँ एक ओर पाकिस्तान सीमा पर स्थित है वही दूसरी ओर भारत के अन्य राज्यों पंजाब व हिमांचल तथा राज्य के अन्य संवेदनषील जनपदो सांबा, उधमपुर एवं डाडा से है। डाॅ0 राघव लंगर इससे पहले उत्तराखण्ड में रहते हुए 2013 की केदारनाथ में भीषण आपदा के दौरान जिला रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई गयी, साथ ही उत्तराखंड शासन में अपर सचिव पेयजल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, प्रधानमंत्री जी की महत्तवकांक्षी योजना नमामि गंगे परियोजना के कार्यक्रम निदेशक के दायित्वों का भी सफलता पूर्वक निर्वहन कर चुके है। वर्तमान में डॉ लंगर द्वारा जिला कठुआ में धारा 370 एवं अनुच्छेद 35A हटने के उपरांत पहली बार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांतिपूर्ण ध्वजारोहण किया गया,डॉ लंगर द्वारा अपने दायित्व को निभाते हुए कई सराहनीय कार्य करवाये जा रहे है जिससे उत्तराखंड का मान बड़ा हैं