शांतिपुरी-मंगलवार की रात को निकटवर्ती ग्राम सूर्यनगर में पतंजलि योग पीठ के आहवान पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जम्मू काशमीर के सुकमा घाटी में शहीद हुए वीर जवानों की याद में कैण्डिल मार्च निकाल कर उनकी आत्मशांति की प्रार्थना की।
इस दौरान कैंण्डिल मार्च का नेतृत्व कर रहे योग प्रचारक कौत्स कुमार व समाजसेवी दीपक सिंह देव की अगुवाई में गांव का भ्रमण करने के बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में दो मिनट का सामूहिक मौन रख कर शहीदों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। समाजसेवी दीपक देव ने कहा कि देश के लिए दी गयी वीर जवानों की शहादत को सदैव याद किया जायेगा। उन्होंने शहीदों के शवों के साथ हुई बर्बता के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया और भारत सरकार से उसके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठा कर पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की।
इस दौरान खीम सिंह मेहता, नंदन सिंह मेहता, अभय प्रताप देव, सन्नी मेहता, मुन्नी बिष्ट, कला मेहता, पप्पू मेहता, पवन दानू, प्रियंका, तराना, डौली, अमन, कमल मेहता, नैन्सी, पूव्र सैनिक खीम सिंह कोरंगा, दुर्गा सिंह आदि थे।