प्याज के लगातार बढ़ते मूल्यों को लेकर देश ने विदेशी प्याज का आयात शुरू कर दिया है। प्याज की आसमान छूती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए उत्तर भारत की दूसरे नम्बर की सब्जी मंडी हल्द्वानी में अफगानिस्तान और इजिप्ट से प्याज मंगाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि प्याज के बढ़ते दामों पर अब कुछ अंकुश लग सकेगा और प्याज की महंगाई से आम आदमी को राहत मिलेगी, उत्तराखंड सरकार ने हजार मैट्रिक टन अफगानिस्तान और इजिप्ट से प्याज की डिमांड की है। सप्ताह भर तक में अफगानिस्तान और इजिप्ट का प्याज भरपूर मात्रा में मिलना शुरू हो जाएगा, जिससे मूल्य कम होने के साथ साथ आम आदमी तक प्याज पहुच सकेगा। उत्तराखंड की मंडियों में अफगानिस्तान और इजिप्ट का प्याज फिलहाल सैंपल के तौर पर पहुंच गया है, लेकिन इसकी भरपूर आवक अगले सप्ताह से हो जाएगी। मंडी परिषद के सचिव विश्व विजय सिंह देव ने बताया कि प्याज की डिमांड को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रथम चरण में 500 मैट्रिक टन प्याज अफगानिस्तान और इजिप्ट से मगावा रही है। दूसरे चरण में फिर 500 मैट्रिक टन प्याज की खरीद की जानी है।वही सब्जी आढ़तियों की मानें तो बाजार में अब नया प्याज आ चुका है, ऐसे में आने वाले दिनों में प्याज के दामों में कुछ हद तक लगाम लगेगी, व्यापारियों का कहना है कि अफगानिस्तान और इजिप्ट के प्याज देश मे आ जाने से बाजार में प्याज की आवक बढ़ जाएगी, जिससे प्याज के मूल्यों में गिरावट आएगी।
उत्तराखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए जुड़े वट्सअप ग्रुप से-क्लिक करे- https://chat.whatsapp.com/