नीलकंठ अस्पताल, हल्द्वानी के अनुभवी डॉक्टर गौरव सिंघल के द्वारा हल्द्वानी शहर में पहली बार मरीज की श्वास नली में दूरबीन विधि द्वारा छल्ला(स्टेंट) डाला गया । नीलकंठ अस्पताल में गत दिनों एक मरीज की श्वास नली में छल्ला लगाया गया, डेढ़ साल पहले मरीज के गले में छेद करके मरीज की श्वास नली में ट्यूब डाली गई थी ट्यूब निकालने के पश्चात मरीज की श्वास नली में रूकावट होने लग गई जिसकी वजह से मरीज को सांस लेने में परेशानी और बोलने में कठिनाई हो रही थी, इस परेशानी से कई दिनों तक जूझने और तरह तरह की दवाईयों के सेवन के पश्चात नीलकंठ अस्पताल में मरीज की जांच में पाया गया कि मरीज की श्वास नली सिकुड़ गई है जिसके उपचार हेतु डॉ गौरव सिंघल ने दूरबीन विधि से मरीज की श्वास नली में छल्ला(स्टेंट) लगाया और मरीज अब पहले से बहुत बेहतर महसूस कर रहा है । डॉक्टर सिंघल के द्वारा शहर में पहली बार इस प्रकार की जटिल परेशानी का इलाज किया गया ।