नीलकण्ठ हॉस्पिटल, हल्द्वानी के अनुभवी वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा हड्डी के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया |
पिछले 3 साल से दाहिने पैर में हड्डी के ट्यूमर से पीड़ित, 15 साल के मरीज का सफल ऑपरेशन गत दिनों नीलकंठ हॉस्पिटल, में डॉ.भूपेंद्र बिष्ट द्वारा किया गया । डॉ. भूपेंद्र बिष्ट ने बताया इस ट्यूमर की वजह से मरीज जूता/चप्पल भी नहीं पहन पा रहा था और चलने में भी दिक्कत हो रही थी। अब वह स्वस्थ महसूस कर रहा है ।
नीलकण्ठ हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक के बाद एक जटिल सफल ऑपरेशन किये जा रहे हैं, कुछ सप्ताह पूर्व ही नीलकण्ठ हॉस्पिटल के वरिष्ठ गहन चिकित्सा विशेषज्ञ, श्वास-छाती रोग विशेषज्ञ डॉ.गौरव सिंघल द्वारा हल्द्वानी पहली बार मरीज की स्वास नली में दूरबीन विधि द्वारा छल्ला(स्टंट) डाला गया था । डॉ. सिंघल द्वारा शहर में पहली बार इस प्रकार की जटिल परेशानी का इलाज किया गया ।