न्यूज डेस्क। जीएसटी का 17 साल पुराना इंतजार अब खत्म हुआ हैं। बता दे कि जीएसटी से देश की 2,000 अरब की अर्थव्यवस्था और 1.3 अरब लोग एक साथ जुड़ जाएंगे। इससे पूरा देश एक साझा बाजार बन जाएगा। सूत्रो के मुताबिक इस समूची प्रक्रिया को पूरा होने में 17 सालों का लंबा समय लगा है। जीएसटी से वर्तमान बहुस्तरीय कर व्यवस्था समाप्त होगी और कर के ऊपर कर लगने से माल की लागत पर बढ़ने वाला बोझ भी समाप्त होगा। जिससे निम्न स्तर के लोगों को लाभ मिलेगा।
बता दें कि एक देश-एक कर के लक्ष्य वाला जीएसटी 1 जुलाई से लागू हो गया है। संसद के केन्द्रीय कक्ष में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घंटा बजाये जाने के साथ ही जीएसटी लागू हो गया।