ग्लोबल लाइव न्यूज डेस्क। रिलायंस जियो ने एक और बेहतरीन ऑफर बाजार में उतारा है. अपने इस नए ऑफर के तहत जियो 224 जीबी तक का 4G डाटा दे रहा है. जियो ने अपने डाटा प्लान्स से पहले ही बाकि कंपनियों की नींद उड़ा रखी है अब इस नए ऑफर के बाद उन्हें तगड़ा झटका लग सकता है.
जियो का धन धना धन प्लान जुलाई के अंत में खत्म होने जा रहा है. अब ग्राहकों को सेवाओं का लाभ लेने के लिए हर महीने रिचार्ज कराना होगा. ये नया प्लान ग्राहकों को नया जियो फाई डिवाइस या नई सिम खरीदने पर मिलेगा. इसके लिए पहले ग्राहक को 99 रुपए की जियो प्राइम मेंबरशिप लेनी होगा. इसके बाद उसको 149, 309 और 509 में से एक प्लान चुनना होगा. इन सभी प्लान्स में आपको एक निश्चित डाटा मिलेगा.
149 रुपए वाले प्लान में हर महीने 2 जीबी 4G डाटा एक साल तक मिलेगा. इसके लिए 12 मुफ्त रिचार्ज साइकिल होंगे. इसी तरह 309 रुपए के प्लान में हर दिन 1 जीबी 4ळ डाटा 6 महीने तक मिलेगा. इसके लिए 6 मुफ्त रिचार्ज साइकिल होंगे.इसका मतलब आपको 168 जीबी डाटा मिलेगा. 509 रुपए वाले पैक में आपको 4 महीने तक हर रोज 2 जीबी 4G डाटा मिलेगा. इसमें 28 दिन के रिचार्ज के हिसाब से 4 रिचार्ज साइकिल होंगे. इस हिसाब से आपको 509 रुपए वाले पैक में 224 जीबी डाटा मिलेगा.